logo

हनुमान जन्मोंत्सव मंगलवार होने से हनुमान जी की कृपा के साथ में चतुग्रही योग

ज्योतिषाचार्य डॉ.योगेश शर्मा के अनुसार सदियों बाद अद्भुत संयोग बन रहा है

चौमूँ.श्री राम भक्त हनुमान जी का जन्मोंत्सव आज मंगलवार को श्रद्धापूर्वक,भक्तिभाव से मनाया जाएगा।कहते हैं जहां भगवान श्री राम का नाम लिया जाता है वहां हनुमान जी जरूर आते हैं कलयुग में हनुमान जी ऐसे देवता है जो आज भी मौजूद हैं और उनके नाम लेने से ही सभी प्रकार के कष्ट दूर होते हैं।ज्योतिषाचार्य डॉ.योगेश शर्मा के अनुसार आज हनुमान जन्मोंत्सव पर सदियों बाद अद्भुत संयोग बनने जा रहा है।आज मंगलवार है और हनुमान जी का जन्म भी मंगलवार को ही हुआ था जिसके चलते आज हनुमान जी की अपने भक्तों पर विशेष कृपा होने जा रही है। हनुमान जन्मोंत्सव पर चित्रा नक्षत्र था और आज भी चित्रा नक्षत्र है।आज चित्रा नक्षत्र,व्रज योग,शश योग,लक्ष्मी योग,तुला राशि का चंद्रमा रहेगा।आज मंगल ग्रह भी मीन राशि में प्रवेश करेंगे।चैत्र माह की पूर्णिमा के दिन हनुमान जी का जन्मोंत्सव मनाया जाता है।हनुमान जी का प्रिय दिन मंगलवार है।हनुमान जी को चिरंजीवियों में से एक माना जाता है यानी वह कलयुग में भी जीवित हैं।हमें आज के दिन हनुमान जी से यह शिक्षा भी लेनी चाहिए कि हमें मन, कर्म, वाणी पर संतुलन बनाए रखना चाहिए और ज्ञान, बुद्धि, विद्या और बल के साथ जीवन में विनम्रता भी बनाए रखनी चाहिए और सही समय पर सही कार्य करना और कार्य को अंजाम तक पहुंचाना चाहिए।आज हनुमान जन्मोंत्सव पर भद्रा वास का योग भी रहेगा जो की आज शाम 4.20 बजे तक रहेगा इस दौरान भद्रा पाताल लोक में रहेगी जो कि पृथ्वी पर उपस्थित समस्त जीव,जंतु एवं मानव जाति का कल्याण करने वाली होगी।आज हनुमान जी को चोला चढ़ावे एवं विधिवत पूजा अर्चना करें और अपने घर पर हनुमान जी की ध्वजा लगावे जिससे सभी प्रकार की नकारात्मकता दूर होती है। आज सुंदरकांड का पाठ करें, हनुमान जी को तुलसी दल की माला बनाकर चढ़ावे जिससे सारे कष्ट दूर होते हैं।शनि दोष एवं साढ़ेसाती से जो पीड़ित है वे आज हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना और सुंदरकांड का पाठ करें।

26
1452 views